एन.के. भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर के सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है। विधायक ने कहा कि अब मैं 1 इंच भी खुदाई नहीं करने दूंगा। 

फाल्सीपेरम मलेरिया: पिता की जिस बीमारी से हुई थी मौत, बेटा भी हुआ उसी का शिकार, स्वाथ्य कर्मचारियों ने पकड़कर अस्पताल में कराया भर्ती

दरअसल यह पूरा मामला भिंड शहर में डाली जा रही पानी की पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है।  भिंड शहर में टाटा कंपनी द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पानी की पाइप लाइन डालने के लिए हो रही सड़क खुदाई से आम जनता काफी परेशान है। इसी वजह से विधायक जी का गुस्सा अधिकारियों और कर्मचारियों पर फूट पड़ा। 

डबरा कांड में नया मोड़: बदला लेने अपहरण कर चटवाए तलवे, 21 मई को मुस्लिम युवक ने आरोपी पर किया था हमला, पीड़ित बोला- गाड़ी के अंदर रखे थे अवैध हथियार

कंपनी द्वारा कई स्थानों पर सड़क की खुदाई कर दी गई है, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से विधायक जी का गुस्सा शनिवार को टाटा कंपनी के कर्मचारियों पर फूट पड़ा और उन्होंने कर्मचारियों को कलेक्टर के सामने ही जमकर फटकार लगाई। ये पूरी घटना जिला पंचायत के सामने हुई है। 

विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारियों से कह दिया कि आपने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है। विधायक ने कहा कि अब मैं 1 इंच भी खुदाई नहीं करने दूंगा, अगर आपने खुदाई की तो हम लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में ले लेंगे। विधायक के तेवर देखकर कंपनी के कर्मचारी समेत भिंड कलेक्टर भी हैरान रह गए। अपने बयान में विधायक ने कहा कि बारिश का मौसम है इसलिए जनता को परेशानी हो रही है, और इसी वजह से हमने नाराजगी जाहिर की है जनता के हित का ध्यान रखते हुए सड़कों को दुरुस्त करना चाहिए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus