शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कर्मचारियों को साधने में जुटी हुई है। दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही पेंशन के लिए बनाई गयी केंद्रीय समिति के सुझावों पर भी चर्चा हुई है।

दरअसल, मध्य प्रदेश का कर्मचारी वर्ग ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहा है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। इधर, बीजेपी कर्मचारी वर्ग की नाराजगी नहीं उठाना चाहती है। भाजपा आज अपने संकल्प पत्र में कर्मचारियों के लिए बड़े वादे कर सकती है।

BJP संकल्प पत्र से पहले कांग्रेस का नया वचनः स्व सहायता समूह की महिलाओं को साधने दांव, कमलनाथ ने X पर लिखा- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी

आपको बता दें कि आज (शनिवार) बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में दोपहर 12.30 बजे से कार्यक्रम होगा।

हमने जो कहा सो किया: संकल्प पत्र को लेकर सीएम शिवराज बोले- MP को विकास-समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन

ये नेता रहेंगे मौजूद

‘संकल्प-पत्र’ विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, रार्ष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार मौजूद रहेंगे।

BJP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus