सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है। यह मीटिंग कल 2 और 3 जनवरी को होगी। इन बैठकों में बीजेपी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन करेगी। इसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
संगठन चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए फीडबैक ले चुकी हैं। कल 2 जनवरी को राजधानी भोपाल में स्थित बीजेपी मुख्यालय में होने जा रही वरिष्ठ नेताओं की बैठक में जिलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की पूरी उम्मीद हैं। बताया जा रहा है कि 5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिस तरह रायशुमारी होती है, ठीक इसी तरह से संगठन चुनाव के लिए रायशुमारी की गई है। इसके आधार पर पैनल बनाकर श्रेष्ठ का चुनाव किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडे और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की अंतिम सूची तैयार करेंगे।
15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया जैसे दिग्गज मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के नाम हैं। वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमेर सिंह सोलंकी भी रेस में है। निगाहें इस पर भी टिकी हुई है कि क्या वीडी शर्मा के कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा या फिर किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक