शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी उपचुनाव को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. जिसको लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: अनाज मंडी में बिक रहा था हितग्राहियों का राशन, खाद्य विभाग ने मारा छापा

भोपाल दौरे और बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा परिवार है बीजेपी, मैं परिवार से मिलूंगा. उसके राजनीतिक अर्थ नहीं निकालने चाहिए. उन्होंने बताया कि आज सरकार और संगठन के कार्यक्रम हैं. संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से क्या महत्वपूर्ण है, उस पर बैठक में चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ेः सिमी के 4 आतंकियों को मिली सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत, ATS नहीं पेश कर पाई चार्जशीट

बता दें कि बीजेपी कोर ग्रुप की यह बैठक उपचुनाव और अन्य मुद्दे के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं हितानंद शर्मा शामिल होंगे. महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी रणनीति और राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार