![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी भोपाल। बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम तय करने में फंसे पेंच के बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सूची को लेकर हाईकमान के सामने दो फॉर्मूले रखे गए हैं. कौन सा फॉर्मूला लागू किया जाए, दिल्ली में इस पर मंथन का दौर जारी है.
सिंगल नाम वाले जिलों की पहली सूची आज रात हो सकती है जारी
दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ दो बार हुई मीटिंग के बाद भी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष के सिंगल नाम तय नहीं हो पाए हैं. ऐसी स्थिति निर्मित होने के बाद दो फॉर्मूले तैयार किए गए हैं. पहला फॉर्मूला यह है कि जिन तीन दर्जन जिलों में सिंगल नाम तय हो चुका है. सिर्फ इन्हीं जिलों की पहली सूची आज रात तक ही जारी कर दी जाए.
दूसरे फॉर्मूले पर पूरी सूची होगी होल्ड
अगर इस फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनती है तो दूसरा फॉर्मूला लागू होगा. ये फॉर्मूला यह है कि पूरी सूची ही होल्ड कर दी जाए. इस बीच हाईकमान जिलों के बड़े नेताओं से चर्चा कर उन्हें सिंगल नाम पर सहमति के लिए जारी करेगा. हाईकमान एक-एक कर असहमति वाले हर जिले में यह प्रयोग करेगा और कुछ दिन बाद एक साथ सूची जारी कर दी जाएगी. हालांकि इन दोनों में कौन का फॉर्मूला लागू किया जाए, हाईकमान फिलहाल इस पर मंथन करने में जुटा हुआ है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक