शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब छोटे राजनीतिक दल को अपने पाले और समर्थन में लाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में एमपी बीजेपी को रामदास आठवले की रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) का समर्थन मिला है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया समर्थन करेगी। रामदास आठवले के निर्देश पर पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र भेज कर समर्थन का ऐलान किया है।

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी है। केंद्र यह पार्टी एनडीए में शामिल है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की दलित वोटर्स पर पकड़ अच्छी मानी जाती है। मध्यप्रदेश में बीजेपी को समर्थन से यहां के दलित वोट बीजेपी के पाले में जा सकते हैं। इससे कथित रूप से दलित हितैषी पार्टी कांग्रेस के वोटों पर सेंध लगेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus