परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची आने लगी है। भाजपा ने अब तक 20 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। दरअसल, शिवपुरी जिला अध्यक्ष को लेकर बीजेपी विधायक ने ही आपत्ति दर्ज की है। शिवपुरी जिलाध्यक्ष की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि इसके लिए बीजेपी ने अपना संविधान बदल दिया!

शिवपुरी के करेरा विधानसभा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक ने कहा कि जसवंत जाटव के नाम को लेकर मैंने आपत्ति दर्ज कराई थी। कहा था कि कोई ऐसा व्यक्ति जिला अध्यक्ष बने जिसकी छवि साफ हो और वह सबको साथ लेकर चले। जसवंत जाटव ने तो चुनाव के दौरान मेरा खुलकर विरोध किया है। इसका प्रमाण मेरे पास है।

ये भी पढ़ें: आज फिर आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची: बैठकों के बाद होगी घोषणा, अब तक इन जिलों में अध्यक्षों का हुआ ऐलान

कांग्रेस ने उठाए सवाल

शिवपुरी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कोई संविधान नहीं है। यहां एक ही संविधान है, वो है नेता… नेताओं के चहेते अध्यक्ष बने हैं।

कौन है जसवंत जाटव

जसवंत जाटव, ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े उन विधायकों में शामिल है, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार पलटने में सिंधिया के साथ विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह चुनाव लड़ने के बाद दोबारा विधायक नहीं बन सके थे, लेकिन उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्ज दिया गया था। अब भले ही बीजेपी की गाइडलाइन के अनुसार, उन्हें पार्टी में 6 साल न हुए हो, लेकिन सिंधिया के करीबी होने के चलते उन्हें बीजेपी ने जिला अध्यक्ष का पद दे दिया है।

क्या है बीजेपी की गाइडलाइन

बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए 6 साल से पार्टी का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। जसमंत जाटव मार्च 2020 में आए थे। ऐसे में उन्हें पार्टी में आए हुए 4 साल से अधिक का वक्त हुआ। कथित रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी होने की वजह से पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष का पद दे दिया। अब सियासी गलियारे में यह चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पार्टी के संविधान को शिथिल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’, बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची पर कांग्रेस का तंज, कहा- इतनी मशक्कत के बाद सिर्फ 2 जिलों की आई लिस्ट

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक कुल 20 जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। रविवार को उज्जैन और विदिशा में सबसे पहले अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जबकि कल सोमवार को 18 जिलों के नामों का ऐलान किया गया।

अब तक इन जिलों में अध्यक्षों का हुआ ऐलान

  • उज्जैन – संजय अग्रवाल
  • विदिशा – महाराज सिंह दांगी
  • भोपाल नगर – रविन्द्र यति
  • भोपाल ग्रामीण – तीरथ सिंह मीणा
  • गुना – धर्मेन्द्र सिकरवार
  • देवास – रायसिंह सेंधव
  • अशोकनगर – आलोक तिवारी
  • पन्ना – ब्रिजेन्द्र मिश्रा
  • खंडवा – राजपाल सिंह तोमर
  • बुरहानपुर – मनोज माने
  • शिवपुरी – जसमंत जाटव
  • मैहर – कमलेश सुहाने
  • हरदा – राजेश वर्मा
  • उज्जैन ग्रामीण – राजेश धाकड़
  • जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
  • मऊगंज – राजेंद्र मिश्रा
  • श्योपुर – शशांक भूषण
  • नीमच – वंदना खंडेलवाल
  • रतलाम – प्रदीप उपाध्याय
  • छतरपुर – चंद्रभान गौतम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m