राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला कार्यकारिणी की घोषणा जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन नगर और उज्जैन ग्रामीण की कार्यकारिणी का ऐलान किया है। उज्जैन नगर में 18 और उज्जैन ग्रामीण में 17 कार्यकर्ताओं को जगह मिली हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

उज्जैन नगर की कार्यकारिणी

उज्जैन नगर में 18 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसमें उमेश सिंह सेंगर, कल्याण शिवहरे, सोनल जोशी, अशोक कैथवास और शैलेंद्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। आनंद सिंह खिंची, जगदीश पांचाल और कमल बैरवा को जिला महामंत्री नियुक्ति किया है। सुभाष डोडिया, विजय चौधरी, जितेंद्र कूपलानी, प्रेमलता बेडवाल, कांता विश्वकर्मा, वर्षा कछवाय, विजय दीक्षित और पवन विश्वकर्मा को जिला मंत्री और प्रकाश यादव को जिला कोषाध्यक्ष तो वहीं अनिल शिन्दे को जिला कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में एक परिवार एक पद का फॉर्मूला होगा लागूः नेता पुत्रों को नहीं मिलेगा कार्यकारिणी में स्थान

ये भी पढ़ें: कार्यकारिणी की घोषणा होते ही इस्तीफा! MLA के बेटे ने MP BJP अध्यक्ष को पत्र लिखकर की अपील, कहा- दूसरे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने की जरुरत

उज्जैन ग्रामीण की कार्यकारिणी

उज्जैन ग्रामीण में 17 पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया है। इनमें पदम सिंह पटेल, राजेंद्र अवाना, संदीप व्यास, पंकज यादव, महिलापाल सिंह उमठ, अनिल यादव, अश्विन दिंडोरकर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। राकेश यादवऔर श्याम शर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। विजय चौधरी, रीतु पाटीदार, कृष्णा सूर्यवंशी, वर्षा पाटौदी, अजीता परमार, निरंजन मेहता को जिला मंत्री और ज्योति पलोड़ को जिला कोषाध्यक्ष तो वहीं सुमेर सिंह कालूहेड़ा को जिला कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

एमपी बीजेपी जिला कार्यकारिणी से जुड़ी अन्य खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H