यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश के देपालपुर में शादी के कुछ दिन बाद ही पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, पिता ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका सभी हमारी मदद करे और हत्यारे को सजा दे, ताकी जो घटना हमारी बेटी के साथ घटी है वह किसी और की बेटी के साथ ना घटे। पिता ने आरोपित के मकान को भी तोड़ने की मांग की है।

बीजेपी नेता की बेटी की निर्मम हत्या: 16 दिन पहले हुई थी शादी, पति ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, खून से लाल हुआ पूरा घर, देखिए विवाह और डांस का VIDEO

ये है पूरा मामला
दरअसल, महू कोतवाली पुलिस थाना स्थित धारनाका क्षेत्र के महेश यादव काका के पुत्र विक्रम यादव की शादी 21 मई 2023 को देपालपुर के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भारत यादव की पुत्री अंजलि यादव से हुई थी। लेकिन 7 जून को विक्की ने पत्नी अंजलि की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसने अंजलि के शरीर को 10 बार चाकू से गोदा। गले से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किए। विक्की के परिवार वालों ने जब अंजलि की चीखने की आवाज सुनी तो वह लोग उसके कमरे की ओर दौड़े. देखा तो खून से लथपथ अंजलि फर्श पर पड़ी हुई थी। साथ ही विक्की भी घायल था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शौहर ने जिंदगी से अलग होने का सुनाया फरमान! दहेज ना लाने पर दिया तलाक, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, एक साल पहले हुआ था निकाह

दहेज के लिए हत्या का आरोप

मृतिका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या की गई है। आरोपी को उसके घर वाले बचाने के लिए पागल बता रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि डेढ़ साल पहले से सगाई हुई थी तब से युवक का उनके घर आना जाना था। शादी समारोह में भी ठीक तरह से रहा तो अब अचानक से पागल या साइको कैसे हो सकता है। यह तो बचने के तरीके बनाएं जा रहे हैं ताकि पागल बनकर गुमराह कर सकें।

पीछे से काल बनकर आई कार: बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, इधर हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को जमकर पीटा

घर तोड़ने की मांग

वहीं परिजनों ने मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रशासन से आरोपित के मकान को तोड़ने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा किसी और की बेटी के साथ ऐसी वारदात ना हो।

MP BREAKING: कांग्रेस विधायक की फर्म पर GST की टीम ने मारी रेड, जांच जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus