अजय शर्मा, भोपाल। विवादों के बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan)की फिल्‍म ‘पठान’ (Movie Pathan) कल यानि बुधवार को रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म को एमपी में ना चलने देने की धमकी देने वाले मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी की नसीहत के बाद अब चुप्पी साध ली है।

हम अपने ही कुछ नेताओं के कारण 2018 का चुनाव हारे: कार्यसमिति की बैठक में सीएम शिवराज ने किया बड़ा खुलासा

मंत्री कमल पटेल से सवाल पूछने पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पूछने वाले आप मेरे दोस्त हैं या दुश्मन, मरवाओगे क्या?। वहीं कैलाश विजयवर्गीय मुस्कुराते हुए सवाल से बचकर निकल गए। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी कुछ भी नहीं बोली। हालांकि पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने इतना जरूर कहा कि जब तक अभद्रता वाले सीन नहीं हटते, मैं फिल्म देखने नहीं जाऊंगा।

अपनी ही सरकार में करप्शन पर अजय जामवाल का सवाल: कार्यसमिति की बैठक में बोले- भय और भूख तो मिटा पर क्या भ्रष्टाचार मिटा ?, नेताओं को दी नसीहत

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के लेकर मध्य प्रदेश में काफी विवाद छिड़ा हुआ था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े को लेकर आपत्ति जताई थी। अन्य बीजेपी नेताओं ने भी विरोध किया था। लेकिन हाल ही में हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने को लेकर नसीहत दी थी, जिसके बाद से नेताओं ने चुप्पी साल ली है।

अगली बार सेना दिग्विजय, राहुल और केजरीवाल को प्लेन में बांधकर ले जाए: सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर MLA रामेश्वर शर्मा का पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus