शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताओं के लिए दरवाजा खोल दिया है। चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराएंगे। यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया है। साथ ही इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए है।
कांग्रेस के प्रमुख नेता बीजेपी में आना चाहे तो संपर्क करो
गुरुवार को राजधानी भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री हितानंद, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेता और बीजेपी विधायक शामिल हुए। करीब 45 मिनट तक चली विधायक दल की बैठक में अहम निर्देश दिए गए है। संगठन ने विधायकों से कहा कि अगर कांग्रेस के प्रमुख नेता बीजेपी में आना चाहे तो उनसे संपर्क करो और पार्टी में लाओ।
विधायकों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही नमो एप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े जाने के लिए कहा गया है। विधायकों को नसीहत दी गई है कि अधिक से अधिक जनता के बीच रहे। बीजेपी विधायकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि हर बूथ पर MLA तीन दीवाल लेखन का कार्य करें। विधायकों को 15 हजार नमो ऐप का लक्ष्य दिया गया है। बूथ स्तर पर रात्रि विश्राम करने के भी निर्देश दिए गए है।
विकास कार्य में लाए तेजी
साथ ही 15 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर जानकारी मांगी गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करने के भी निर्देश दिए गए है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा विधायकों को संबोधित भी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक