शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है। कहा कि उस पर कोई बैठना नहीं चाहता है। आज का प्रदर्शन फ्लॉप शो साबित हुआ। कांग्रेस में गिने-चुने नेता और कार्यकर्ता है।

दरअसल, सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। यह मीटिंग मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गई। जिसमें विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनाई गई। वहीं बैठक खत्म होने के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी के संसद में फिलिस्तीन वाले बैग ले जाने पर कहा कि कांग्रेस विदेश ताकतों को संरक्षण देती है। उनके सामान और उनके हाव भाव से सब कुछ नजर आता है।

ये भी पढ़ें: BREAKING: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे कमलनाथ के बंगले, मीडिया को देख वापस लौट गए

सदन में चर्चा के लिए हम तैयार- नरेंद्र शिवाजी पटेल

विधायक दल की बैठक पर नरेंद्र शिवाजी ने कहा कि मीटिंग में नए विधायकों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बैठक होती है तो वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलता है। हम हर व्यक्ति प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है, हर स्तर पर तैयार है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह हंगामा करती है। मीटिंग में हर विषय पर चर्चा होती है और विषय पर सदन में चर्चा करने के लिए हम तैयार हैं।

जयवर्धन सिंह के आरोपों पर कही ये बात

वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो जिम्मेदारियां देते हैं वह पूरी करेंगे। जयवर्धन सिंह के रामनिवास रावत पर 50 करोड़ में बिकने वाले आरोप पर कहा उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नरेंद्र पटेल ने कहा कि पहले रावत उनकी पार्टी में रहे, ज्यादा बेहतर वह जानते होंगे।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसों को रोकने में ‘मध्य प्रदेश सरकार’ फेल! हर रोज हो रहे 126 एक्सीडेंट, मौतों का आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप

वन राज्यमंत्री बोले- बाघों के संरक्षण के लिए काम कर रही सरकार

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि कल से अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आगाज होगा। देश विदेश की जड़ी बूटियां का महासंगम होगा। बाघों के संरक्षण के लिए सरकार काम कर रही है। बाघ सुरक्षा के लिए नए एरिया संरक्षित करने का काम करेंगे। हाथियों की मौत के मामले पर कहा कि हम सर्तक है, कई तरह की कवायद की जा रही है।

सुरेंद्र पटवा ने कहा- विकास कार्यों पर हुई चर्चा

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मुद्दों को लेकर भी बातचीत की है, हम हर स्तर पर तैयार हैं। वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जनशताब्दी वर्ष को लेकर कई रचनात्मक और सृजनात्मक काम होने हैं। इसके अलावा वीर बालक दिवस पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक अधिष्ठान वैचारिक अधिष्ठान को लेकर भी चर्चा हुई है। विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है, उस पर भी चर्चा हुई। विकास कार्य सांस्कृतिक अधिष्ठान यही उनका जवाब देगा।

ये भी पढ़ें: BREAKING: ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, हितानंद शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह, मंत्री बिसाहूलाल, मंत्री नागर सिंह चौहान, मंत्री सम्पतिया उइके, मंत्री राव उदय प्रताप समेत कई मंत्री व दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m