अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज बीजेपी कार्यालय में दो बड़ी बैठक हो रही है। बैठक में मंत्री, विधायक, सांसद के अलावा संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हैं। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और मोर्चा प्रभारी शामिल है।
बैठक में बूथ विस्तार और सशक्तिकरण के साथ मोर्चों के आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बन रही है। बैठक में विधानसभा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बूथ एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। 64 हजार से ज्यादा बूथों का बूथ एक्शन प्लान तैयार होगा। हर बूथ का माइक्रो मैनेजमेंट किया जाएगा। बूथ एक्शन प्लान में 51% वोट शेयर की प्लानिंग की जाएगी।प्रत्येक बूथ पर वोट शेयर 51% करने की प्लानिंग की जाएगी। 4 से 14 तारीख तक 64 हजार से अधिक बूथों का, बूथ का एक्शन प्लान तैयार होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 15 मई से 15 जून तक बीजेपी का हर सांसद घर घर जायेगा।
मन की बात कार्यक्रम में एमपी बीजेपी ने ये तय किया है कि 64 हजार 100 बूथों पर समाज के प्रबुद्ध, प्रभावी और विशेष तरह के काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। एमपी में आम लोगों को कनेक्ट करने के लिए 25 हज़ार स्थानों पर अलग से मन की बात का आयोजन किया जाएगा। आज शाम को सभी सांसदों और विधायकों की बैठक में विस्तृत दिशा निर्देश बीजेपी देगी।
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएंगे जिला अध्यक्ष
बीजेपी में मोर्चा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जरूर दिशा निर्देश दिए है। एमपी के 65 हजार से ज्यादा बूथों पर 30 अप्रैल को मन की बात का प्रसारण होगा। हर बूथ पर मन की बात के दौरान बीजेपी के 100 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के विशिष्ठ नागरिकों को भी मन की बात में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। सूत्र के हवाले से बैठक में जिलाध्यक्षों को बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों में रूठे कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने के निर्देश दिए है। जिलाध्यक्षों को नाराज कार्यकर्ताओं को भी मानने के निर्देश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक