राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज शाम बीजेपी दफ्तर में चुनाव से जुड़ी बड़ी बैठक हुई है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे सहित चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय और हितानंद शर्मा मौजूद रहे।
बैठक के अंदर की खबर यह है कि आगामी विधान सभा चुनाव के पहले बीजेपी हर हाल में रूठों की नाराजगी दूर करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाएगा जाएगा। ऐसे लोगों से पार्टी कोर टीम के सदस्य वन टू वन चर्चा करेंगे। बैठक में रूठों को मनाने की रणनीति बनी है। नाराज होने के कारणों को दूर किया जाएगा। रूठों को मनाकर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
संगठन की नब्ज बराबर चल रही
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि- संगठन की नब्ज बराबर चल रही है, कोई चिंता की जरूरत नहीं है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से बीजेपी के काम के लिए तैयार हैं। जिसके पास जो काम है वह कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी की सरकार बनेगी। बैठकें होती रहती हैं, आगे भी होती रहेंगी।
कांग्रेस झूठ बोलने की गारंटी
कांग्रेस नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कहा कि- कांग्रेस का कोई भी नेता आए, सभी जानते हैं कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है।
कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी है। पहले भी जो उन्होंने कहा वह किया नहीं, आगे भी वह नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश की जनता समझदार है। कांग्रेस के किसी भी नेता के आने से फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक