सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुओं के हिंसक कहने पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि राहुल ने बता ही दिया कि वह फिरोज खान के नाती हैं। उनके खून के अंदर ‘हिंदू का खून’ होता तो वह कभी हिंदुओं को हिंसक नहीं कहते।
भोपाल के हुज़ूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। रामेश्वर ने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने हिंदुओं को सौ-सौ घाव दिए हैं। देश के विभाजन में लाशों की ढेर लग गई। पाकिस्तान में हिंदुओं को काटा गया है।
माफी मांगे नहीं तो देशभर में होगा आंदोलन- BJP विधायक रामेश्वर
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के अंदर भी आपके राज में हिंदुओं की गाड़ियां जलाई गई हैं, दंगे हुए हैं, मुस्लिम आतंक का नंगा नाच हुआ है। विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, जो हिंदुस्तान के अंदर खड़े होकर 80 फीसदी से अधिक हिंदू आबादी को हिंसक कह रहे हैं। वहीं चेतावनी देते हुए MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते तो देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
राहुल गांधी ने कही थी ये बात
दरअसल, सोमवार 1 जुलाई को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू समुदाय को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे बवाल मच गया। राहुल ने भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा… नफरत, नफरत, नफरत… असत्य, असत्य, असत्य… और फिर बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू हो ही नहीं।
पीएम मोदी ने जताई आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये गंभीर विषय है। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी और मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक