शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री निवास (सीएम हाउस) में भाजपा संगठन और सरकार के बीच महत्वपूर्ण समन्वय बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीयसहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों, निगम-मंडल और मंडल स्तर पर होने वाली नियुक्तियों पर विस्तृत चर्चा हो रही है। साथ ही मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अगले माह दिसंबर में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इस बैठक में तय की जाएगी।

यह बैठक संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने तथा आगामी राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है। बैठक अभी जारी है, जल्द ही आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H