अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश समेत देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। इसे लेकर एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मोदी सरकार का आभार जताया हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला हैं। इसके साथ ही हेमंत ने खंडेलवाल ने स्वदेशी अपनाने की अपील की हैं।
स्वदेशी अपनाओ के बोर्ड लगाने की अपील
देशभर में आज से जीएसटी का नया स्लैब प्रभावी हो गया है, जिसका व्यापारी वर्ग और उपभोक्ताओं ने स्वागत किया है। 540 तरह की जरूरी वस्तुओं पर टैक्स घटने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल के बाजारों में छोटे-बड़े व्यापारियों और आम लोगों से मुलाकात कर स्वदेशी अपनाओ के बोर्ड लगाने का निवेदन किया है।
ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले बड़ा तोहफा: GST की नई दरें लागू, अब जरूरत के सामानों पर दो स्लैब में लगेगी जीएसटी, बीजेपी ने बताया उपहार
व्यापारियों ने जताया आभार, कांग्रेस पर हमला
साथ ही नए टैक्स स्लैब को लेकर व्यापारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष और मोदी सरकार का धन्यवाद कहा। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के जो मित्र जीएसटी का विरोध कर रहे हैं उन्हें ये पता होना चाहिए कि जीएसटी लागू होने से पहले ऐसी कई वस्तुएं थी जिन पर 8 से 10 तरह के अलग-अलग टैक्स लगे होते थे, जिससे कीमत 32 फीसदी तक बढ़ जाती थी।
ये भी पढ़ें: नए जीएसटी स्लैब्स को लेकर सियासत: एमपी कांग्रेस ने कहा- गरीबों का पैसा कई सालों तक उद्योगपतियों की जेब में डाला, जनता से माफी मांगे सरकार
मनमानी कीमतों पर बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
हेमंत खंडेलवाल ने आगे कहा कि जीएसटी ने भारत को ‘एक देश एक टैक्स सिस्टम’ दिया है। व्यापारियों के मुताबिक टैक्स घटने से बाजार में रौनक बढ़ेगी और खास तौर पर जरूरी दवाओं के दाम घटने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में आज से नया जीएसटी स्लैब लागू हो चुका है और सरकार ने सख्त निर्देश भी दिए हैं कि जो भी अब स्लैब में शामिल वस्तुओं को मनमानी कीमतों पर बेचते पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें