सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा।

MP Weather: प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जलाशय हुए लबालब

पत्र में उन्होंने भोपाल से खजुराहो चलने वाली ट्रेन महामना का समय संशोधित करके खजुराहो से सुबह 6:00 बजे और भोपाल से शाम 6:00 बजे चलाने की मांग की है। एक फर्स्ट क्लास का कोच लगाए जाने की भी मांग की। इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस का भोपाल जंक्शन/रानी कमलापति स्टेशन पर स्टॉपेज के साथ एसी फर्स्ट का कोर्च लगाने, खजुराहो से बनारस वंदे भारत या अन्य कोई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन तथा लखनऊ से खजुराहो वाया कानपुर होते हुए शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन की मांग की गई। रेल मंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है।

केदारनाथ में फंसे एमपी के 51 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला, सीएम मोहन ने कहा- सभी सुरक्षित  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m