राकेश चतुर्वेदी/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल/ अमित पवार, बैतूल।

MP BJP State President Election: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव के लिए हेमंत खंडेलवाल का नाम फाइनल हो गया है। आज उनका सिंगल नामांकन जमा हुआ है। सीएम डॉ. मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने। जिसके बाद कल सिर्फ उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैतूल में जश्न शुरू हो गया है। बीजेपी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा ये नया भारत है। छोटे से जिले के एक नेता को प्रदेश की कमान देकर पीएम मोदी और भाजपा ने नई इबारत लिखी है। हेमंत खंडेलवाल प्रदेश भाजपा को नई दिशा देंगे, ऐसा भरोसा है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी पद्धति से चुनाव प्रक्रिया पूरी कर रही है। एक ही नामांकन जमा हुआ है। कल चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।  इसके बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बंद कमरे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल की चर्चा हुई।  

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में प्रारंभ हुई है। सारी प्रक्रिया पूरी हो रही है। कल घोषणा होगी। एक नामांकन हुआ है, सर्टिफिकेट जारी हुआ है। प्रदेश के निर्वाचन के साथ पूरी हो रही है। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। संगठन पर्व का अंतिम पड़ाव आज पूरा हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H