राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को अगले कुछ घंटे में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। आज से प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल होने के साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी। अगर सिर्फ एक नामांकन जमा होता है तो मंगलवार को ही नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा।

एमपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी। केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। कल बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक होगी। जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी।

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया: केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आएंगे भोपाल, आज जारी होगा चुनावी कार्यक्रम और वोटर लिस्ट

ऐसा रहेगा चुनाव कार्यक्रम

सोमवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र मंगलवार शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक जमा किए जाएंगे। शाम 6:30 से 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 7:30 से 8:30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। रात 8:30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची घोषित होगी।

कल होगा मतदान

इसके बाद दो जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती के बाद दोपहर 2 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। एक नामांकन आने पर आज ही शाम को भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP BJP अध्यक्ष चुनाव पर गरमाई सियासत: सज्जन वर्मा बोले- शर्मा हो या वर्मा सब एक थाली के चट्टे-बट्टे

रेस में ये नाम सबसे आगे

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे हैं। बताया जा रहा है कि हेमंत के नाम पर लगभग सभी नेताओं ने अपनी सहमति दी है। अगर आदिवासी कार्ड चला तो बैतूल सांसद और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं महिला चेहरे के तौर पर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस को भी दावेदार माना जा रहा है। आज नामांकन होते ही स्थिति साफ हो जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H