रायपुर. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी तैयारियों के बीच दोनों ही राज्यों के संगठन नेताओं की राजधानी रायपुर में एक दिलचस्प मुलाकात हुई है. दरअसल हाल ही में मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान संभालने वाले राकेश सिंह निजी समारोह में शिरकत करने रायपुर प्रवास पर आए हैं. उनके साथ मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री अतुल राय ने पहुंचे हैं. निजी समारोह से वक्त निकालकर आज तमाम नेता बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे और प्रदेश संगठन के आला नेताओं से मुलाकात की.
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन महामंत्री पवन साय ने मध्यप्रदेश से आए सभी नेताओं को स्वागत किया. राकेश सिंह को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने उन्हें कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उम्मीद करते हैं कि मध्यप्रदेश में बीजेपी चौथी बार आपके नेतृत्व में सरकार बनाए.
करीब एक घंटे के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सियासी सरगर्मियों, राजनीतिक उथलपुथल, विपक्षी पार्टियों की भूमिका से लेकर चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई. राजनीतिक नजरिए से बीजेपी के नफा नुकसान को लेकर भी तमाम नेताओं के बीच रायशुमारी की खबर है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के लिए महज चंद महीनों का वक्त बाकी है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी लगातार तीन पारी खेल चुकी है और चौथी पारी जीतने के इरादे से मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है. लिहाजा संगठन के आला नेताओं की मौजूदगी में दोनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के बीच हुई चर्चा राजनीतिक तौर पर बेहद अहम मानी जा रही है.