राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में सिंतबर-अक्टूबर में सेवा पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान सेवा, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

एमपी में सितंबर से दिसंबर 2025 तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विविध आयोजन होंगे। सितंबर–अक्टूबर में “नमो पदयात्रा” और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाया जाएगा, जिसमें सेवा, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर देश के 75 विश्वविद्यालयों में विशेष आयोजन होंगे। जिसमें मध्यप्रदेश के चिन्हित विश्वविद्यालय भी प्रतिभागी करेंगे।

अक्टूबर-नवंबर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियां और तीन दिवसीय पदयात्रा होगी। नवंबर-दिसंबर में “संविधान पदयात्रा” और “विकसित भारत युवा कनेक्ट” के तहत संवादात्मक कार्यक्रम होंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष आयोजन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H