सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश बीजेपी की पहली कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा अस्पताल में शवों को लेकर सामने आ रही लापरवाही पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल से कोई शव लापरवाही से नहीं जाना चाहिए। कोई हाथ में तो कोई साइकिल में शव लेकर जा रहे हैं। वाहन से घर तक पहुंचाने के लिए संवेदना के साथ इस प्रबंधन को कर रहे हैं। कई बार जाने-अनजाने में ध्यान नहीं जाता, लेकिन अगर अपने आस-पास ध्यान देंगे तो ऐसी बातों को सरकार के माध्यम से ऐसी चीजों को रोक सकेंगे। संगठन के कार्यकर्ता भी इस पर नजर रखें।
हॉस्पिटल के पार्टनरों में हुआ विवाद तो युवक ने तानी नकली बंदूक, पार्टनर के उड़े होश, Video Viral
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि हम सरकार के साथ मिलकर चलें। हमारे सभी अस्पताल अच्छे क्यों नहीं होने चाहिए? भर्तियों पर आरक्षण की वजह से कष्ट आ रहा है जिस वजह से हमारे विरोधी कोर्ट चले जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग में चालीस हजार से ज्यादा भर्ती करना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रोजगार को लेकर अलग अलग समिट करेंगे। उज्जैन के बाद संभागों में इसे करेंगे।
सीएम ने आगे कहा कि एग्रीकल्चर में अच्छी ग्रोथ हुई है। कृषि आधारित उद्योगों को जोड़ेंगे। हम बाहर से उद्योगपति बुलाएं ये अच्छी बात है। लेकिन स्थानीय उद्योग भी बढ़ाना होगा। एयर टैक्सी में दो महीने की वेटिंग चल रही है। एयर एंबुलेंस कहीं भी जाने को तैयार हैं। धार्मिक पर्यटन के लिए इसी दस तारीख से 16 सीटर प्लेन मिलने वाला है। उज्जैन, ओंकारेश्वर, धार्मिक स्थल पर जाना अब आसान होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक