शिखिल ब्यौहार, भोपाल। दिल्ली में आज मध्य प्रदेश बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान एमपी सरकार के 1 साल पूरे होने पर भी चर्चा हुई।

जनकल्याण पर्व के कार्यक्रमों की दी जानकारी

एमपी बीजेपी संसदीय दल की बैठक को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया। सीएम ने 11 से 26 दिसंबर तक चलने वाले जनकल्याण पर्व के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने संसदीय दल की बैठक की दी जानकारी

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश संसदीय दल की बैठक सम्पन्न हुई, इसका आनंद और बढ़ गया जब हमारी सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। आने वाले समय में दो तरह के कार्यक्रम प्रारंभ होने वाले हैं- 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व होगा जिसमें जनहितैषी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

दूसरा आयोजन हर घर जनसंपर्क कार्यक्रम का

सीएम ने आगे बताया कि दूसरा आयोजन हर घर जनसंपर्क कार्यक्रम का होगा जो 26 जनवरी तक चलेगा। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सभी केंद्रीय मंत्री और सांसदो ने सहभागिता की और प्रदेश के लिए विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m