मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत में परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते है। माशिम की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में एक करोड़ 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, वहीं शिक्षकों को तेजी से डाटा एनालिसिस कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में 22-25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी हो सकता है, हालांकि रिजल्ट को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट चोर: स्ट्रीट लाइट्स-केबल्स को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा, चोरी करते CCTV में हुए कैद

बता दें कि इस साल 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी किए गए थे, जबकि कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी हुआ था. कक्षा 10वीं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 63.2 प्रतिशत था और कक्षा 12वीं के लिए यह 55.28 प्रतिशत था। 

नाकों पर औचक निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर: रुचिका चौहान ने अपनी मौजूदगी में कराई वाहनों की जांच, SST प्रभारियों को दिए जरुरी निर्देश 

छात्र ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट  

बता दें कि जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.mpbse.nic.in/ के जरिए भी एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H