शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं में 74.04 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में 62.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दसवीं में 1 लाख 6 हजार 809 जबकि बारहवीं में 99 हजार 568 बच्चों ने पूरक परीक्षा दी थी।

एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। हाई स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 106,809 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 106,773 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें से 79,065 छात्र पास हुए, जबकि 27,708 छात्र फेल हुए। हाई स्कूल परीक्षा का पास प्रतिशत 74.04% है।

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल में छात्रों के साथ क्रूरता: शिक्षक ने बच्चों को बनाया मुर्गा, Video हुआ वायरल

वहीं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा में 99,568 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 99,456 विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें से 62,147 विद्यार्थी पास हुए और 37,309 विद्यार्थी फेल हुए। हायर सेकेंडरी परीक्षा का पास प्रतिशत 62.42 फीसदी रहा।

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल की अनुशासन के नाम पर मनमानी: समय से पहले ही गेट पर जड़ा ताला, बच्चे और अभिभावक खड़े रहे बाहर 

यहा देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा। यहां एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 या एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 चेक लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमें आप अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरना होगा, इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m