MP Board 12th Result 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम घोषित किया. 10वीं में 63.29 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए और 12वीं में 55.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. स्टूडेंट्स एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां क्लिक कर देखें 12 का पूरा रिजल्ट-
एमपी बोर्ड 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपरों का ऐलान किया गया है. 12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी जीव विज्ञान में 491 नंबर पर स्टेट टॉपर रहे हैं. 12वीं आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया है. कोरोना के कारण इस साल 12वीं के रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट आई है. एमपी बोर्ड 12वीं में सिर्फ 55.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
पिछले साल की तुलना में इस बार 12वीं का रिजल्ट कम रहा है. 2022 में 12वीं का परिणाम 72.72 प्रतिशत था. लड़कों का प्रतिशत 69.94 और लड़कियों का 75.64 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. नारायण शर्मा ने 12वीं में मैथ में टॉप किया है. उसने 488 नंबर हासिल किया है. सोनाक्षी परमार दूसरे नंबर भोपाल, दूसरे नम्बर पर शमिका वर्मा भोपाल और तीसरे आर्या झिरा है.
कॉमर्स में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा 482 नंबर आए. एग्रीकल्चर में होशंगाबाद के अनुज कुमार 484 नंबर आए. कॉमर्स में 5 छात्र नंबर वन है. सभी के 482 नंबर आए. खंडवा की अनी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह भोपाल की अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन शामिल है.
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली अनिल नेमा 12वीं आर्ट्स में प्रदेश में प्रथम स्थान
जानिए विषयवार टॉपर
जीव विज्ञान (SCIENCE GROUP)
छतरपुर के विकास द्विवेदी टॉपर. शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं.
कला समूह (HUMANITIES GROUP)
छिंदवाड़ा की मौली नेमा पहले स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर भोपाल की सोनाक्षी परमार व समिका वर्मा और तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की आर्या झिरा रहीं.
विज्ञान-गणित (SCIENCE – MATHS GROUP)
होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे. तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की प्राची पटेल रहीं.
वाणिज्य (COMMERCE GROUP).
खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की रानी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे. रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रहीं. भिंड की आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडेय और रायसेन की अविष्का सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
कृषि समूह (AGRICULTURE GROUP)
होशंगाबाद के अनुज कुमार ठाकुर ने टॉप किया. मुरैना की श्रद्धा विनोद कुमार दूसरे, तीसरे स्थान पर सतना के सत्यम साहू रहे.
ललित कला और गृह विज्ञान (FINE ARTS AND HOME SCIENCE)
देवास की कंचन पहले स्थान पर रहीं. खरगोन की योगिता पाटीदार दूसरे, छतरपुर की साधना राजपूत तीसरे नंबर पर रहीं.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 10वीं का 63.29 रिजल्ट रहा है. छात्राओं ने बाजी मारी है. दसवीं का परिणाम अच्छा रहा है. 12वीं का परिणाम थोड़ा खराब रहा है. कोरोना के कारण 12वीं का रिजल्ट थोड़ा खराब आया है. कोरोना के कारण जनरल प्रमोशन दिए गए थे, इसलिए रिजल्ट में फर्क आया है. रुक जाना नहीं योजना के तहत एक और मौका मिलेगा. जो पास नहीं हुए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जो पास हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
एमपी बोर्ड (MP Board Exam) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 9.66 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं में 8.57 लाख छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा खत्म होने के बाद प्रदेश के 52 सेंटर्स पर बोर्ड परीक्षा की कापियां जांची गई. जिसमें कक्षा 10वीं की 57.04 लाख और 12वीं की 42.99 लाख कापियां है.
पिछले साल के एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स में टॉपरों की लिस्ट
सागर की इशिता दुबे 480 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं
– रीवा की रोशिता सिंह 479 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं
– रतलाम की अनुजा दीक्षित 479 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं
– इंदौर के सजल जैन 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक