सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। वहीं कृषि संकाय में अमरवाड़ा के हरिओम साहू ने टॉप किया हैं। जिस स्कूल से हरिओम ने पढ़ाई की, उस विद्यालय में लगातार तीन साल से टॉपर निकल रहे है।

अमरवाड़ा से 15 किलोमीटर दूर विनेकी ग्राम के रहने वाले किसान सालकराम साहू के बेटा हरिओम साहू ने कक्षा 12वीं कृषि संकाय में 500 में से 484 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वह ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। हरिओम ने टॉप कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम गौरंवित किया है। साथ ही मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हरिओम ने बताया कि तीन घंटे पढ़ाई करता था। जरूरी नहीं है कि रातभर पढ़ाई करें। वहीं हरिओम ने कहा कि NCRT की बुक जरूर पढ़ें और रोजाना तीन घंटे पढ़ाई करें।

ये भी पढ़ें: MP Board Result 2025: बोर्ड परीक्षा में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, लड़कियों ने मारी बाजी, प्रज्ञा जायसवाल बनी 10वीं टॉपर, 12वीं में प्रियल आई अव्वल

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले है। वहीं 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। एमपी बोर्ड 10वीं 76.22 प्रतिशत और 12वीं में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए है।

यहां देखें रिजल्ट

छात्र अपना परिणाम एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकते है। स्टूडेंट्स www.mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या साइट पर जाकर रिजल्ट चेक करें। अगर वेबसाइट क्रैश होती है तो एसएमएस पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा, जिसके कुछ देर बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Board Result 2025: मेरिट लिस्ट में भी बेटियों का दबदबा, 10वीं में 76.22 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, 12वीं में 74.48 परीक्षार्थी हुए पास

MOBILE APPS पर भी देख सकेंगे परिणाम

छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते है। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) और आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H