मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने हर जिले के लिए पांचवी-आठवीं की वार्षिक परीक्षा में अलग-अलग पेपर सेट भले ही किया हो, किन्तु विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाहीयां कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पटवारी भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर: पहली काउंसलिंग में नहीं पहुंचे 2200 चयनित अभ्यर्थी, रिक्त पदों पर सेकेंड राउंड के लिए आदेश जारी
आगर मालवा जिले के सुसनेर में विभाग के जिम्मेदारों ने अंग्रेजी माध्यम से दे रहे पांचवी की परीक्षा के एक छात्र को 6 मार्च को हुई परीक्षा में 11 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र थमा दिया। छात्र ने उसे हल भी कर दिया। परीक्षा के उपरान्त घर पहुंचने पर छात्र ने जब घर वालो को पूरा किस्सा सुनाया तो वे हैरान रह गए। वे तुरंत विकासखंड शिक्षा केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को सारी जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को मामले से अवगत कराया है। अब आगर जिले के लगभग 12 हजार छात्रों की 11 मार्च को होने वाली पांचवी की परीक्षा के निरस्त होने का खतरा पैदा हो गया है।
महिला दिवस पर मामूली कहासुनी के बाद महिला को जिंदा जलाया, हालत नाजुक
सुसनेर के डाक बंगला क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र कटारिया ने बताया की उनका बालक दक्ष जैन स्थानीय कान्वेंट स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है। 6 मार्च को उनके बालक की अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा थी किन्तु यहां मौजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने बालक को 11 मार्च को हिन्दी मीडियम से परीक्षा देने वाले छात्रों का अंग्रेजी विषय का पेपर थमा दिया। जिसे बालक ने हल भी कर दिया। बालक ने घर आकर सारी बात परिजनो को बताई जिसके बाद कटारिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के नाम एक लिखित आवेदन देकर अपने बालक की अंग्रेजी माध्यम से अंग्रेजी की परीक्षा पुन: कराए जाने की मांग की है।
महिलाओं के साथ अपराध तो कैसे मनेगा Women’s Day: रोज की मारपीट और आखिर में उतार दिया मौत के घाट
परीक्षा लेने वाले जिम्मेदारों के पास छात्र से सम्बंधित सारी जानकारी थी जिस कक्ष में छात्र परीक्षा दे रहा था। उस कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के पास भी सारी जानकारी थी। उसके बाद भी इस तरह की गलती कैसे हो गई। अनजाने में पेपर लीक हुआ है या फिर विभाग के जिम्मेदारों ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है। यह तो जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा। किन्तु आगर जिलें के हिन्दी माध्यम से 5 वीं की 11 मार्च को परीक्षा देने वाले लगभग 12 हजार छात्रों के सामने उनकी परीक्षा निरस्त होने की आशंका पैदा हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक