रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां सोमवार को आयोजित कक्षा 5वीं, 8वीं, की पूरक की परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे। जिससे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। 

MP Board 5th-8th Exam: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं की पुनः परीक्षा आज से, 2 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

दरअसल टांडा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पूरक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रश्न-पत्र 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे। जिससे छात्रों को इंतजार करना पड़ा। केंद्राध्यक्ष रुमाल सिंह जमरा ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण प्रश्न पत्र बंटने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में देरी के चलते छात्रों के समय के नुकसान की भरपाई के लिए परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H