शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Board: स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। वार्षिक परीक्षा 1 से 9 अप्रैल के बीच होगी। वहीं 22 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित होगा। मध्यप्रदेश में 2 साल बाद पांचवी और 8वीं क्लास की परीक्षाएं हो रही है। सभी पेपर ऑफलाइन होंगे। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन।
इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस
परीक्षा में 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड होगा। विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। 33 फीसदी अंक नहीं लाने पर फेल कर दिया जाएगा। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा ली जाएगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 2 साल से पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं नहीं ली गईं थी। कोरोना के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। लेकिन कोरोना की स्थिति सामान्य होने के चलते स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस बार पहले ही घोषणा कर दी थी कि परीक्षाएं आफलाइन तरीके से ही आयोजित कराई जाएगी।
जानिए परीक्षा की बड़ी बातें
- सभी विषयों में पास नहीं होने वाले बच्चों को छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
- किसी विषय में फेल होंने या कम नंबर पाने वाले छात्रों मिलेगी अतिरिक्त शिक्षा, दोबारा परीक्षा देने का भी मिलेगा मौका
- 100 नबंर का होगा हर विषय का पेपर, 60 अंक का लिखित प्रश्न और 40 अंक होमबेस्ड प्रोजेक्ट के होंगे
- 22 अप्रैल को घोषित होगा परीक्षा परिणाम
- राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित अंक या ग्रेड नहीं पाने वाले छात्र माने जाएंगे अनुत्तीर्ण
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus