मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (MPBSE) ने आज 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कई छात्र पास हुए, तो कई फेल भी हो गए. आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोदा में कक्षा 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा ने फेल होने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं कक्षा 12वीं में भी फेल होने पर 17 वर्षीय छात्रा ने जहर खा लिया. जिसे परिजन गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है.

MP Board 10th-12th Result: 10वीं-12वीं MP बोर्ड के रिजल्ट जारी, एक बार फिर छात्राओं ने मारी बाजी, यहां चेक करें अपना परिणाम

10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

आगर हॉस्पिटल चौकी प्रभारी आर एल पंवार का कहना है कि भैंसोदा में 15 वर्षीय स्वाति शर्मा ने 10वीं का पेपर दिया था. आज रिजल्ट आया, जिसमें वो फेल हो गई. जिसके चलते उसने जहर खा लिया. उसे अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते के शावकों की मौत: 2 महीने के भीतर 3 शावक समेत 6 चीतों ने तोड़ा दम, अब प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवाल

12वीं की एक छात्रा की हालत गंभीर

वहीं उज्जैन जिले के माकड़ोन तहसील के ग्राम झुमकी निवासी छात्रा माकडोन के शासकीय स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है. छात्रा के मामा राधेश्याम मालवीय ने बताया कि गुरुवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है. बालिका ने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखा. जिसमें वह फेल हो गई. जिस पर उसने सल्फास की गोली का सेवन कर लिया.

नशे में धुत युवतियों का कारनामा: आने-जाने वाले राहगीरों के साथ रात में करती थी ये काम, पुलिस ने हिरासत में लिया

उसे गंभीर अवस्था में आगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है. डॉक्टर रितेश चौहान एमडी मेडिसिन ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है और उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus