शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। 25 फरवरी 2025 से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। लेकिन एग्जाम से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम पर बोर्ड एग्जाम के पेपर की एडवांस बुकिंग के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

‘विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दवाब बनाएं…’, प्रशासन से नाराज सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जानिए आखिर नेताजी ने क्यों कही ये बात?

12वीं कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है, वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बोर्ड एग्जाम के पेपर की एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिया है। इसके लिए अच्छी खासी रकम भी वसूली जा रही है। पेपर के लिए आरोपी 2 हजार की कीमत वसूल रहे है।

2 जिंदगी निगल गई मौत: कोयला खदान की मिट्टी धंसने से दंपति की गई जान, अवैध तरीके से चल रहा था कारोबार

मामले को लेकर मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस सायबर सेल में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब देखना होगा की पुलिस कब तक इन आरोपियों को पकड़ पाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H