भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अब 10वीं के प्रत्येक विषय का पेपर 75 अंक और 12वीं के विषयों का 80 अंक का पेपर होगा। माशिमं ने प्रश्नों का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है।10वीं के प्रत्येक विषय का पेपर 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा। जबकि 12वीं का नॉन प्रैक्टिकल विषयों का 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक का होगा। वहीं प्रायोगिक विषयों का एग्जाम 70 अंक और प्रैक्टिकल पेपर 30 अंक का होगा।

ये भी पढ़ें: MP CPCT EXAM: सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को होगी आयोजित, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

माशिमं ने एक सूचना पत्र जारी कि है। जिसमें लिखा- “हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रश्न पत्रों के पैटर्न की जानकारी के लिए मुख्य विषयों के अभ्यास के लिए सैंपल पेपर मंडल की वेबसाइट पर अवपलोड किए गए हैं।” इसमें अंक योजना के साथ-साथ हर प्रश्न के पैटर्न की जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: MP Doctors Bharti: पहली बार 2000 से ज्यादा डॉक्टरों की होगी भर्ती, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया…

बोर्ड परीक्षा में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले होंगे 2 अंकों के प्रश्न

  • 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले 2 अंकों की लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या अधिक होगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे।
  • 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से आयोजित होंगी।
  • प्री-बोर्ड एग्जाम के दिन भी कक्षाएं लगाकर सवाल हल कराए जाएंगे। राजधानी के कई स्कूलों में रविवार और त्योहार के दिन भी एक्सट्रा क्लास लगाईं जा रही हैं।

10वीं-12वीं परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रश्‍न पत्रों की जानकारी यहां से करें डाउनलोड

S.No.ClassSubjectView/Download
112वींहिंदीDownload Here
212वींइंग्लिशDownload Here
312वींसंस्कृतDownload Here
412वींभौतिक विज्ञानDownload Here
512वींरसायन विज्ञानDownload Here
612वींगणितDownload Here
712वींजीव विज्ञानDownload Here
812वींइतिहासDownload Here
912वींभूगोलDownload Here
1012वींराजनीति विज्ञानDownload Here
1112वींबिजनेस स्टडीजDownload Here
1212वींबहीखाता एवं लेखापालनDownload Here
1312वींअर्थशास्त्रDownload Here
1412वींसमाज शास्त्रDownload Here
1512वींविज्ञानDownload Here
1610वींसंस्कृतDownload Here
1710वींसामाजिक विज्ञानDownload Here
1810वींहिंदीDownload Here
1910वींइंग्लिशDownload Here
2010वींगणितDownload Here

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m