शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट यानि एस्मा लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विभाग में कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खासतौर पर शिक्षकों को तो किसी भी हाल में छुट्टी नहीं दी जा रही।

READ MORE: अंबेडकर सेतु ब्रिज पर खराब फिनिशिंग का मामला: PWD विभाग के कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन    

दरअसल मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 20 दिन का समय शेष है। ऐसे में अब शिक्षक प्रयागराज में लगे महाकुंभ हो या संतान पालन अवकाश (सीसीएलई) के लिए अवकाश नहीं ले पाएंगे। इसका कारण यह है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने का आदेश जारी कर दिया है। शासन ने 15 फरवरी से 15 मई तक के लिए एस्मा लागू कर दिया है।

RAED MORE: भोपाल के मोतीनगर में चलेगा प्रशासन बुलडोजर: बस्ती खाली कराने की कवायद तेज, 500 से ज्यादा छात्रों की परीक्षा पर मंडराया संकट  

दरअसल शिक्षकों की सीसीएल और महाकुंभ में जाने के लिए काफी आवेदन आ रहे थे। अब आदेश की समय सीमा में परीक्षाओं में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे। वहीं 15 मार्च तक शिक्षक हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे। बता दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H