मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज 5 फरवरी से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3868 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में प्रदेश भर के 9.92 लाख अभ्यर्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
इधर बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार सख्ती अपनाते हुए कई नियमों में बदलाव किया है। एमपी बोर्ड की नई गाइडलाइन के मुताबिक, इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। बोर्ड परीक्षाएं सायबर सेल की निगरानी में होगी।
MP Morning News: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत का एमपी दौरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी
प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा केन्द्र में ही खोला जाएगा। परीक्षा कंट्रोल रूम में इस साल लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी रहेंगे। इस बार पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया है। प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधियों रहेंगे।
10 लाख तक जुर्माने के साथ 10 साल की सजा का भी प्रावधान
बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर की गोपनीयता भंग करने पर 10 लाख रुपये तक जुर्माना लगेगा।साथ ही 10 साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है। वहीं नकल रोकने के लिए स्पेशल कमेटी का भी गठन किया गया है।
एडमिट कार्ड में QR कोड
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार एडमिट कार्ड में QR कोड लगाए हैं। इसे स्कैन करते ही छात्र का नाम, फोटो, माता-पिता व स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी आ जाएगी। इसके जरिए फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी।
स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी। यानी छात्रों को एक्स्ट्रा शीट (सप्लीमेंट्री शीट) नहीं मिलेगी। वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी, जबकि प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के छात्रों को 8 और 12वीं के छात्रों को 12 पन्नों की कॉपी मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक