सदफ हामिद, भोपाल। एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के रिजल्ट का फार्मूला तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फार्मूले पर मुहर लगाने के पश्चात रिजल्ट तैयार करने का काम शुरु होगा।

एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए गठित समिति ने परिणामों के लिए फार्मूला तैयार कर लिया है। इस फार्मूला का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज होने वाली बैठक में किया जाएगा। बैठक में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें ः यूनियन कार्बाइड में लाखों टन जहरीला कचरा मौजूद लेकिन टेंडर सिर्फ 337 मीट्रिक टन का ही क्यों ? गैस पीड़ित संगठन ने उठाए सवाल

कॉलेज खोलने की मिल सकती है अनुमति

मंत्री समूहों और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में कॉलेज खोलने को लेकर भी आज फैसला लिया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने के पश्चात स्टूडेंट्स को अनुमति दिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऑनलाइन ही लगेंगी क्लासेस

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल खोले जाने के विचार पर कहा कि बच्चों के साथ रिस्क नहीं ले सकते क्योंकि 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्कूल में 18 से नीचे के विद्यार्थी हैं, आगे रणनीति तैयार की जाएगी। फिलहाल बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी।

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : बिजली चोरों और बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने बनाई रणनीति, डिफाल्टर्स हड़कंप में