शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झटके पर झटका लग रहा है। एक-एक कर बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके बीजेपी के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वह पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं।  

नौकरी चाहिए तो कमरे में आओ: रात में बुलाने पर नहीं गई तो किसी और की हो गई नियुक्ति, जानिए सनसनीखेज मामला

कल छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। सीएम कल सुबह 11:50 पर हेलीकॉप्टर से जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में पहुंचकर रोड शो करेंगे। उसके बाद वे कार से जुन्नारदेव में रोड शो कर कार से चांदामेटा से परासिया तक रोड शो करेंगे। जहां से वह हेलीकॉप्टर से चोरई पहुंच कर चौरई से शाहपुरा तक रोड शो करेंगे।

इसके बाद शाम को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री 2 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे समाज के प्रमुख जनों के साथ बैठक करने के बाद 10:00 बजे प्रातः छिंदवाड़ा से हवाई जहाज से प्रस्थान करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H