मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) के खिलचीपुर में के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां परीक्षा से ठीक 20 दिन पहले ही पूरा कोर्स (syllebus) सिलेबस ही बदल दिया गया। गुस्साए छात्र-छात्राओं (Students) ने परिजनों के साथ शनिवार को स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। स्कूल प्रबंधन (School management) पर जमकर गुस्खसा उतारा और धरना दिया। कई बच्चे तो खूब रोए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में मंत्री ओपीएस भदौरिया (Minister OPS Bhadouria) ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मामला खिलचीपुर मदर टेरेसा स्कूल (Mother Teresa School) के 10वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों का है। कुछ दिनों बाद बच्चों के पेपर शुरु होना है। परीक्षा के 20 दिन पहले कोर्स में बदलाव कर दिया गया। सालभर से स्कूल में जो पढ़ाया जा रहा था वह अब एग्जाम के पेपर में नहीं आएगा। जो नया सिलेबस आया है उसी के मुताबिक पेपर आएगा। ऐसे में बच्चों के सामने एक बड़ी चुनौती है कि वह 20 दिन में नया सिलेबस कैसे पूरा पढ़े और कैसे पेपर की तैयारी करें।

कोर्स में बदलाव को लेकर नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया, वहीं खिलचीपुर में पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया को स्कूली बच्चों ने 20 दिन पहले कोर्स में बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया। मंत्री से मांग की है कि उनका एग्जाम जो पूरे साल कोर्स में पढ़ाया गया उसी के मुताबिक पेपर लिया जाए। मंत्री ने बच्चों का आश्वासन दिया है कि जिम्मेदारों से बात कर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

Read More: MP में नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार: विदिशा से इंदौर आए युवक शराब दुकान में 500-500 रुपए खपाने की कर रहे थे कोशिश, पंजाब से लेकर आए थे खेप

मामले में स्कूल प्रिंसिपल मेरिन जोश का कहना है हमें ऊपर से आदेश है हम कुछ नहीं कर सकते। हमारी कोशिश है कि 20 दिन में कोर्स पूरा करवाया जाए। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जो कोर्स एक साल में पूरा होता है वह 20 दिन में कैसे होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus