शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district) में भूकंप (Earthquake) के झटके लगे है। मध्यप्रदेश के धार जिले में आज दोपहर 12.54 पर जमीन के 10 किलोमीटर नीचे, 3.0 तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। इसका एपिक सेंटर, धार जिले में, गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर रहा है। लिहाजा तीनों राज्यों में उसका रेडियस रहा है। 22.07 legityut और 74.56 longityut रहा है। जमीन में टेक्टोनिक प्लेट के मूवमेंट से यह हलचल थी। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

MP में आगजनी: शहडोल के बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर, एसी, पंखे जलकर खाक, शिवपुरी में आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट, 3 लोग बुरी तरह से झुलसे

Read more-21 लाख दीपों से जगमगाया उज्जैन: CM शिवराज ने “शिव ज्योति अर्पणम 2023” का किया शुभारंभ, कहा- बाबा महाकाल की नगरी में सब अद्भुत और अलौकिक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus