भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सीहोर के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के निधन पर सीएम मोहन ने शोक व्यक्त करते हुए उनके चरणों में विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सीहोर के पूर्व विधायक श्री मदनलाल त्यागी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति दें एवं शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! 

BJP Core Group Meeting: बैठक में शामिल होने पहुंचे CM मोहन, कहा- भविष्य के डेवलपमेंट का बना रहे प्लान, उपचुनाव को लेकर दिया ये बयान 

बता दें कि सीहोर के पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी ने 75 साल की उम्र ने आज अंतिम सांस ली है। मदनलाल सीहोर जिले से भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। पूर्व एमएलए मदनलाल त्यागी का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में सीहोर में ही मुक्तिधाम में किया गया है। 

MP के 1505 मदरसों में हिंदू बच्चों को इस्लाम की तालीम दिलाने का दावा, मिशनरी आश्रमों और NGO संचालित स्कूलों की होगी जांच

मदन लाल त्यागी साल 1990 में पहली बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। इस समय वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली।  17 दिसंबर 2023 को उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m