शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने वाले CBI इंस्पेक्टर सुशील मजोका को बर्खास्त कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद निरीक्षक को उनके मूल विभाग वापस भेजा गया था जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बर्खास्त निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ था।

MP Nursing College Scam: CBI जांच में सूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा होगी जांच, HC ने दिए निर्देश

दरअसल मध्य प्रदेश पुलिस ने सुशील मजोका को डेपुटेशन पर सीबीआई भेजा गया था। डेपुटेशन के दौरान वे नर्सिंग कॉलेज की जांच में शामिल थे। उन्होंने कॉलेजों को सूटेबल दर्शाने के लिए रिश्वत ली थी। 22 मई को उन्हें निलंबित किया गया था। जिसके बाद अब सुनील मजोका को बर्खास्त कर दिया गया है। घटना के कारण विभाग ने पुलिस की छवि और उच्च नैतिक मापदंडों को क्षति पहुंचाने के कारण उन्हें डिसमिस कर दिया है। 

नर्सिंग कॉलेज घोटाले में बड़ा एक्शन, CBI ने अपने ही इंस्पेक्टर को किया बर्खास्त

बता दें कि सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को हाल ही में बर्खास्त किया गया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए सात कोर टीम और चार सपोर्टिंग टीम बनाई गई थी। निरीक्षक राहुल राज समेत अन्य सीबीआई अधिकारी रिश्वत लेकर कॉलेजों को मनमाफिक रिपोर्ट दे रहे थे। 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार होने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को केंद्रीय पदक मिल चुका है। अगस्त 2023 में उत्कृष्ट जांच के लिए उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया था। गिरफ्तार अन्य सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील मजोकर सीबीआई भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस से डेप्युटेशन पर पदस्थ थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H