दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां उनके चंगुल से छूटकर दो आरोपी फरार हो गए हैं। दोनों आरोपियों को चार लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ तेंदूखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी दो आरक्षकों की निगरानी में थे। इसके बावजूद हथकड़ी से हाथ निकालकर और पुलिस को चकमा देकर दोनों फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

फरार आरोपी रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी चार लाख की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गए थे। जिसके बाद आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी लेकिन दो आरक्षकों की निगरानी में होने के बाद भी हड़कड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।

Read more- पॉवर गॉशिपः मंत्रीपुत्र को अभी भी उम्मीद..ममता के कदम से छोटे राजा खुश..आने लगे समीकरण वाले फोन..जबरन की न से कई की नींद हराम..कॉल सेंटर, करोड़ों का खेल और फर्जी कॉल, माननीय को भनक नहीं..चर्चा जोरों पर है

इस मामले में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लापरवाही की वजह से थाना तेंदूखेड़ा में पदस्थ दो आरक्षकों और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही थाना प्रभारी उमेश तिवारी के खिलाफ भी जांच शुरु कर दी गई है।

Read more- खरगोन में कैदी की मौतः अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, आक्रोशित भीड़ ने देर रात शराब दुकान में किया पथराव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus