भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम बदलने की तैयारी है. इसका नाम अब गौण रानी कमलापति के नाम पर करने का प्रस्ताव है. मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के सचिव को ये प्रस्ताव भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को हबीबगंज के नये विकसित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने आ रहे हैं. ये देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है.

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है. बीजेपी नेता जय भान सिंह पवैया ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रखने की मांग हाल ही में उठाई थी.

अब मध्यप्रदेश शासन ने गौण रानी कमलापति के नाम पर प्रस्ताव दिया गया है. मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.