मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले (Agar malwa district) के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे (Road accident death )में 2 लोगों की मौत हो गई। देर रात (Late night) हुए इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी।

दरअसल देर रात नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोल्या खेड़ी में बिना रेलिंग की पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे जिनकी दबने से मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी (jcb) मशीन की सहायता से ट्रैक्टर को हटाकर दोनों शव बाहर निकाला गया।

शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांसी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

मृतकों की पहचान ग्राम ताखला निवासी नारायण बागरी और गोविंद बागरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसे के दौरान वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे किसी को हादसे की जानकारी नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने पुल पर रेलिंग लगाकर आए दिन होने वाली दुर्घटना रोकने की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus