गोंडा. महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण मामले को लेकर चर्चा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बृजभूषण सिंह की अब एक नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. बीते रोज NGT ने पहले सांसद पर लगे अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. एनजीटी में हुई शिकायत पर पहली बार सांसद बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य कि मेरे खिलाफ शिकायत फाइल हुई.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिना शिकायतकर्ता की पहचान शिकायत फाइल हुई. मैं और मेरे परिवार का बालू खनन से वास्ता नहीं है. वहीं हरियाणा को लेकर कहा कि हरियाणा का नाम लेता है तो गुस्सा आता है. उन्होंने कहा कि वह कुश्ती संघ का चुनाव फिर से जीतेंगे. जबकि वाराणसी के संजय सिंह के अध्यक्ष बनने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह एक और मामले में फंसे, NGT ने इस मामले की जांच के लिए बनाई टीम
बता दें कि NGT ने आरोपों की जांच के लिए संयुक्त टीम का गठन किया है. पर्यावरण मंत्रालय, CPCB, गंगा मिशन और UPPCB की संयुक्त कमेटी बनाई गई है. NGT ने प्रदूषण अधिकारियों और डीएम गोंडा को जांच के आदेश दिया है. जांच टीम अवैध खनन और अवैध परिवहन से पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी. NGT ने कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ने गोंडा के मझारथ, जैतपुर और नवाबगंज गांव में अवैध रेत खनन और हर रोज करीब 700 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़क और पुल को नुकसान पहुंचने का बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: Crime News : चिकन खाने के बाद बदमाशों ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने मांगा तो गोली मारकर की हत्या
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक