रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गज नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी पहुंचे. जहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने लोकसभा में अपने अनुभव को साझा किया. इसके अलावा उन्होंने आरंग में हुई कथित मॉब लिंचिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी, साथ ही कांग्रेस की समीक्षा बैठक और राज्य की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.

रायपुर के सांसद चुने जाने के बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि लोकसभा का पहला सत्र अटेंड किया, यह काफी अच्छा अनुभव रहा. अब तक चार दिन की कार्यवाही हुई है, 3 दिन की अभी और बाकी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में मुझे ऐसा लगा के विपक्ष किसी भी चीज पर चर्चा नहीं करना चाहता है. लोकसभा की कार्यवाही को बाधित करना ही उसका एक काम है. आपातकाल को वे लोग सही मानते हैं. जबकि, आपातकाल लगाने वाली इंदिरा जी खुद इसे लेकर माफी मांग चुकी हैं. क्या कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के नेता, सोनिया गांधी राहुल गांधी माफी मांगेंगे. जिस आपातकाल में हजारों लोगों की जान चली गई और लाखों परिवार बर्बाद हो गए, प्रेस पर इमरजेंसी लगा दी गई, पूरे देश को जेल बना दिया गया था.

आरंग की घटना मॉब लिंचिंग नहीं

आरंग की घटना को लेकर पिछले दिनों रायपुर में हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोई गड्ढे में कूद गया है और उसकी मृत्यु हो गई तो इसे कैसे मॉब लिंचिंग कह सकते हैं ? उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो जो बहुसंख्यक समाज की भावनाएं हैं उसे समझना पड़ेगा. अल्पसंख्यक समाज के लोग उनकी भावनाओं को आहत न करें. मैं तो प्रेस से भी कहना चाहूंगा जो खुद गड्ढे में कूद कर मर गए उसको मॉब लिंचिंग का रूप आप लोग क्यों दे रहे हैं ?

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, सरकार को सभी लोगों पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. विश्व हिंदू परिषद भी अपने जगह सही है. मैं तो यही कहना चाहूंगा कि इसे मॉब लिंचिंग का रूप नहीं दिया जाना चाहिए. जो लोग खुद गड्ढे में कूद कर मरे हैं या तो वह आत्महत्या है या उनकी गलती है. निश्चित रूप से गायों की तस्करी एक समाज विशेष के लोग कर रहे हैं. यह दुर्भाग्य जनक है. छत्तीसगढ़ में पहले जब 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी का शासन था इसके ऊपर रोक लगाई गई थी, इसके लिए कानून लाया गया था. मैं चाहूंगा जितने भी गाय तस्करी करने वाले लोग हैं और कसाई खाने में गायों को ले जाने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.

छत्तीसगढ़ बीजेपी का था, है, और आगे भी रहेगा

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, कांग्रेस कितनी भी समीक्षा कर ले, छत्तीसगढ़ बीजेपी का था, है, और आगे भी रहेगा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल लूटने का काम किया है, यहां के लोगों का भया दोहन करने का काम किया है. छत्तीसगढ़ को जातिवाद में बांटने का काम किया है. स्थानीय लोगों को प्रताड़ित करके बाहर के लोगों को चुनाव लड़वाया है. उन्होंने कहा की केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस चली गई है, अब तो वह और भी ज्यादा रसातल में चली जाएगी.

राज्य की कानून व्यवस्था ख़राब करने कांग्रेस की कोशिश

बलौदा बाजार घटना को लेकर कांग्रेस के आरोप पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, कांग्रेस राज्य की कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रही है. वह सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में ऐसा करने की कोशिश कर रही है और इसलिए कांग्रेस पार्टी को सफाई देना चाहिए। जिनके भी नाम बलौदाबाजार की घटना में आ रहे हैं वह सब लोग कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं. अब निश्चित रूप से हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं. जो लोग गौ माता की तस्करी करते हैं और उनको कसाई खाने में भेजते हैं उनके खिलाफ में विष्णुदेव साय की सरकार से मैं इस बात की उम्मीद करता हूं की वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.

जो साढ़े 4 साल तक नहीं कर पाए अब क्या करेंगे

आगामी 4 जुलाई को तत्यापारा चौक रोड चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब उनके जाने का समय है. अब उनकी चाल चली की बेला है, जो साढ़े 4 साल तक नहीं कर पाए अब क्या करेंगे।

विधानसभा सत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय मंत्री नहीं वाले बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि उसकी जरूरत क्या है. मुख्यमंत्री जी हैं, साथ में 11-11 मंत्री हैं. वह अपनी चिंता करें। उन्हें हमारी चिंता करने की जरूरत नहीं है. नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें गुंडागर्दी करना है, बदमाशी करना है, पासकॉलिंग करना है. जब देश का राष्ट्रीय चुनाव और विधानसभा का चुनाव EVM में हो सकता है तो छोटे चुनाव में तो और ज्यादा आवश्यकता है.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किया देशद्रोह जैसा कृत्य

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में शपथ लेने के दौरान ‘जय फिलिस्तीन’ कहा. इस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश द्रोह जैसा कृत्य है. इसके बारे में निश्चित रूप से लोकसभा अध्यक्ष निर्णय करेंगे, क्योंकि शपथ के समय इस प्रकार के नारे लगाना पूरी तरह संविधान विरोधी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H