रायपुर। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के विभिन्न 11 स्थानों में पहुंचकर अधोसंरचना मद, विधायक निधि, धर्मस्व निधि मद से 2 करोड़ 85 लाख रुपए की स्वीकृत लागत से विभिन्न 11 स्थानों में प्रारम्भ करवाने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया।
इसमें वार्ड नम्बर 60 के तहत विभिन्न 7 स्थानों में 88 लाख 60 हजार रूपये की लागत से और वार्ड 61 में अधोसंरचना मद एवं विधायक निधि मद के तहत 1 करोड़ 96 लाख रुपए के विभिन्न 4 स्थानों में नवीन विविध विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वार्ड नम्बर 60 और वार्ड 61 के रहवासियों को दोनों वार्डों में कुल 2 करोड़ 85 लाख रूपये के नए विविध विकास कार्य प्रारम्भ होने पर बधाई दी। उन्होंने जोन 6 के संबंधित अधिकारियों को नए स्वीकृत विकास कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करवाने निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर निगम उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, वार्ड 60 की पार्षद सावित्री जयमोहन साहू सहित पार्षद सरिता आकाश दुबे, मृत्युंजय दुबे,चंद्रपाल धनगर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, पूर्व पार्षद रामकृष्ण धीवर, जोन 6 के सम्बंधित अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें