भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने काफी अच्छा बजट पेश किया है. विपरीत परिस्थितियों में भी विकास दर मेंटेन रखना बड़ी उपलब्धि है. आज का बजट केवल मंत्री और अधिकारियों ने नहीं बनाया, ये जनता के सुझाव पर जनता के लिए बजट है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. महिला, किसान, गांव, गरीब, व्यापारी और विद्यार्थी सबका ध्यान रखा गया है. महिलाओं के लिए आर्थिक सामाजिक विकास का बजट है.

सीएम शिवराज ने कहा कि जो कुछ कांग्रेस ने आज किया है, वो दिवालियापन है. सब बजट सुनना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उसी में व्यवधान उत्पन्न किया. ये संसदीय इतिहास में कभी नहीं हुआ. ये कांग्रेस की कुंठा है. कमलनाथ असंसदीय परम्परा डाल रहे हैं. सीएम के नाते नहीं सदन का मुखिया होने के नाते दुख है.

MP Budget में मिलीं कई सौगातें: प्रदेश में 13 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, स्वास्थ्य को 13642 करोड़ और शिक्षा के क्षेत्र में 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान, जानिए बजट में किसे क्या मिला ?

आज ऐतिहासिक बजट पेश किया गया. मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देश का सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य है. बजट में सभी अंचल के ध्यान रखा गया है. मकानों के लिए पहले से चार गुना धन राशि, राशन, मकान, जल सबका प्रावधान इस बजट में है. ये किसानों का बजट है. उन्होंने बजट को किसान, गरीब के कल्याण के साथ महिलाओं और युवाओं के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया है.

MP Budget पर वार-पलटवार: नई पेंशन योजना में ही सुधार करेगी सरकार, कमलनाथ ने बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, गोविंद सिंह बोले- कांग्रेस बजट सुनने से पहले ही कर रही थी हंगामा

बजट पेश होने के दौरान विपक्ष के हंगामे को मुख्यमंत्री शिवराज ने संसदीय परंपराओं का अपमान बताया है. विपक्ष के नेता होने के बावजूद आज कमलनाथ का ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. विपक्ष ने आज संसदीय परम्परिओं का अपमान किया. व्यापारी किसान जनता का अपमान किया. मुझे आज काफी दुख हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus