अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज पहली बार पेपरलेस बजट (Papejless budget) पेश हो रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट से पहले कैबिनेट (Cabinet) की बैठक शुरू हुई। कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिली है। शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद पेपर लेस बजट पेश करने की तैयारी पूरी हुई।

पेपरलेस बजट के लिए विधानसभा में टैबलेट वितरण केंद्र बनाया गया है। विधायक को टैब वितरण केंद्र से टैबलेट मिलेगा। टैबलेट में पूरा बजट होगा। कैबिनेट की बैठक में बजट पारित हो गया। बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पूजा अर्चना की। बजट पारित होने के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट की ब्रीफिंग कर रहे है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बजट को अमृतकाल का बजट बताया है। गृहमंत्री ने कहा कि अमृत काल में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की कल्पना को साकार करने के लिएये बजट है। निश्चित रूप से मानता हूं बहुत ही बेहतर बजट साबित होने वाला है। प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में बदलाव के लिए भी यह बजट है। आज जो आ रहा है निश्चित रूप से बदलाव लाएगा। हमारी सरकार हर बार जनता के बीच में बजट लाती है वो जनहित हितैषी बजट जन कल्याणकारी बजट होता है। बहुजन हिताय सभी वर्गों का ध्यान भी रखा जाता है। अभी तक तो सब वर्गों का ध्यान रखा गया है। निश्चित रूप से महिलाओं के सम्मान और कल्याण इन चीज़ों पर विशेष ध्यान हमारा बजट देगा। ऐसे हमारी सोच है। ये बजट मील का पत्थर साबित होगा।

BJP सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना के बाद कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने का किया ऐलान, बीजेपी ने किया पलटवार

https://www.youtube.com/live/j5g6L2o6GEk?feature=share

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus